DLRS Bihar Jamin Survey 2025 : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा बिहार जमीन सर्वे 2025 में आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है जिसको लेकर आप सभी अपने जमीन के सर्व को लेकर ऑनलाइन आवेदन dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं जिसमें आप सभी के पास ( रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा/वंशावली हेतु परपत्र 2 & 3(1) ) की आवश्यकता होगी
जिसके जरिए आप सभी अपने जमीन सर्वे की प्रक्रिया को ऑनलाइन के द्वारा कर सकेंगे जो की Directorate Of Land Records & Survey (Government Of Bihar) के द्वारा शुरू किए गए हैं जिसको लेकर आप आवेदन ऑनलाइन के द्वारा ही कर सकते हैं जिसमें आप सभी को अंतिम समय सीमा मार्च 2025 रखी गई है जिसके बीच सभी भूमि धारा का अपने जमीन का सर्वे ऑनलाइन के द्वारा घर बैठे ही कर सकते हैं।
Bihar Jamin Survey : कब शुरू होगा
आप सभी को बताते चले की बिहार में जमीन सर्वे की प्रक्रिया जोर सोरों से चल रही है जिसको लेकर आवेदन 20 अगस्त 2024 से शुरू कर दिए गए हैं जो की बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत रैयत द्वारा जितने भी भूमि धारक किसान तथा लोग हैं उन सभी को अपने जमीन का सर्वे ऑनलाइन के द्वारा dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से जोड़ सोरों से चलाई जा रही है
जिसके लिए सभी लोग अपना आवेदन स्वघोषणा परपत्र 2 और वंशावली परपत्र 3(1) फार्म के साथ अपना आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए Bihar Jamin Survey Last Date आप सभी को मार्च 2025 रखी गई है जिसके बीच सभी लोग अपने जमीन सर्वे की प्रक्रिया ऑनलाइन के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट भूमि अभिलेख एवं सर्वेक्षण निदेशालय (dlrs.bihar.gov.in) के माध्यम से कर सकते हैं।
बिहार जमीन सर्वे के मुख्य उद्देश्य
बिहार में भूमि सर्वे 1890 में हुआ था जिसमें राजस्व मंत्री ने बताया कि राज्य में पहले जमीन सर्वे 1890 में शुरू हुआ था जिसके बाद 1990 में दूसरी बार जमीन सर्वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे शुरू किया जिसके तहत अब तक जमीन सर्वे की प्रक्रिया चल रही है जिसमें आप सभी को जमीन सर्वे करना अति आवश्यक है जिससे आप सभी को इन जानकारी का डाटा आपके पास मिल सकती है जो कि कुछ, इस प्रकार से-
- बिहार भूमि सर्वे करने से सीमा विवाद स्वामित्व विवाद तथा सभी अन्य विवाद का समाधान मिल सकता है।
- बिहार भूमि सर्वे करने से किसानों तथा सभी भूमि धारकों को अपना नया खाता खेसरा मिलेगा।
- बिहार भूमि सर्वे से ऑनलाइन के द्वारा सर्वेक्षण डेटा उपयोग कराए जाएंगे।
- जिस भूमि धारकों को भूमि सर्वेक्षण के तौर पर प्रॉपर्टी कार्ड दिए जाएंगे।
Bihar Jamin Survey Online Required Document
बिहार भूमि सर्व 2025 में आवेदन dls.bihar.gov.in के माध्यम से करने के लिए इन महत्वपूर्ण कागजातों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ, इस प्रकार से-
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- वंशावली परपत्र 3(1)
- स्व-घोषणा परपत्र 2
- रैयत का नाम
- पिता का नाम
- खाता संख्या
- खेसरा संख्या
- रकवा
- जमीन का किस्म
How To Apply Online DLRS Bihar Jamin Survey 2025?
बिहार जमीन सर्वे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वंशावली परपत्र 3(1) और स्व-घोषणा परपत्र 2 को भरने के बाद इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप आवेदन करें-
- Bihar Jamin Survey Online करने के लिए सबसे पहले “dls.bihar.gov.in” पर जाएं
- इसके बाद “बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं” ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर “रैयत द्वारा स्वामित्व धारण भूमि की स्व-घोषणा हेतु परपत्र” ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर अपना (नाम, राज्य, जिला, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी) दर्ज कर Verify Mobile Number ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर OTP दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें
- फिर अपना (आंचल, सर्वे कैंप) दर्ज करें
- इसके बाद अपना (खाता संख्या, रैयत का नाम, खेसरा संख्या, रखवा) दर्ज कर Add ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर अपना (वंशावली परपत्र 3(1) और स्व-घोषणा परपत्र 2 तथा जमीन से जुड़ी दस्तावेज) का पीडीएफ अपलोड करें
- और सबमिट बटन पर क्लिक करें
- फिर आपका जमीन सर्वे आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
Online :- Click Here
Form :- Prapatra 2 || Prapatra 3(1)
Official Website :- Click Here
सारांश
बिहार में जमीन सर्वे की प्रक्रिया जोर सोरों से चल रही है जिसको लेकर dls.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कैसे करेंगे इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारियां दी गई है यदि या लेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो बिहार जमीन सर्वे ऑनलाइन के माध्यम से करना चाहते हैं।